top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूदेव ने बच्चों को बताए जीवन निर्माण के आवश्यक सूत्र, गच्छाधिपति का अभ्युदयपुरम् गुरूकुल में हुआ मंगल प्रवेश

गुरूदेव ने बच्चों को बताए जीवन निर्माण के आवश्यक सूत्र, गच्छाधिपति का अभ्युदयपुरम् गुरूकुल में हुआ मंगल प्रवेश



उज्जैन। त्रिस्तुतिक गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी एवं श्रमण श्रमणी वृन्द उज्जैन नगर के प्रवेश द्वार बड़नगर रोड़ स्थित अभ्युदयपुरम् गुरूकुल मे पधारे। यहां गुरूदेव ने बच्चों को जीवन निर्माण के आवश्यक सूत्र बताते हुए एक विशेष प्रेरणादायी प्रवचन भी दिया।
इस अवसर पर गुरूकुल के ट्रस्टी अशोक भण्डारी, विजय सुराणा, राजेन्द्र मूणत, संतोष धींग, राजेन्द्र बांठिया व विध्यालय के 200 बच्चों तथा उज्जैन श्रीसंघ के स्त्री-पुरूषों ने भावभीनी आत्मीय अगवानी की। आचार्यश्री ने सीबीएसई मान्यता के साथ यहां दिये जा रहे धार्मिक, नैतिक शिक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल स्टाफ व ट्रस्ट मंडल को अपना आशिर्वाद व मार्गदर्शन दिया। 

Leave a reply