पटना अासामी राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ भटनागर का उद्बोधन एवम सम्मान
आई ऍम ए की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र बंसल ने विज्ञप्ति में बताया कि वरिष्ठ एवम ख्यात पुनर्निर्माण सर्जन डॉ जीतेन्द्र भटनागर ने बिहार पटना में संपन्न आसामी राष्ट्रिय सम्मेलन में सक्रीय योगदान देते हुए दो उद्बोधन दिए ! आपने विकृति को पता करने के तरीको के अलावा घुटने की गठिआएछोटे ऑपरेशन के बिना घुटना बदलना व अपने विगत २० वर्षो के अनुभव एवम परिणामो को प्रदर्शित करते हुए उससे संबंधित भ्रांतियों को दूर किया !
उन्होने विकृति की कार्यशाला भी संचालित की जिसमें अस्थिरोग चिकित्सको को उसके दिशा निर्देश दिए!
उक्त सम्मेलन दो दिवसीय था इसमें करीब ३०० से अधिक अस्थिरोग विशेषज्ञ उपस्थित थे जिन्होने इलिज़ारो पद्दति की बारीकियों का ज्ञान अर्जित किया! इस कार्यक्रम में पद्धति के प्रसिद्ध विशेषज्ञ मुंबई के डॉ एच आर झुनझुनवालाए डॉ मिलिंद चौधरीए बंगलोर के डॉ हर्षद शाहए मिराज की श्रीमती रुता कुलकर्णीए गोरखपुर के डॉ आर ए अग्रवालए डॉ रजत अग्रवालए देहली के डॉ मनीष धवन एवम इंदौर के डॉ अनिल महाजन उपस्थित थे !
डॉ जीतेन्द्र भटनागर एक बहुत ही अनुभवी व अपने काम के प्रति बहुत ही ईमानदार व्यक्ति है। उन्होने इस कार्यक्रम में शामिल होकर वहां उपस्थित सभी डॉक्टर्स को अपना मार्ग दर्शन प्रदान किया।