top header advertisement
Home - उज्जैन << जन जागरण यात्रा का पंवासा में किया स्वागत

जन जागरण यात्रा का पंवासा में किया स्वागत



उज्जैन। तराना में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसभा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने संबोधित किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में जनजागरण यात्रा निकाली गई। उज्जैन पहुंचने पर मक्सी रोड स्थित पंवासा में कांग्रेस नेता भुरू गौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ जनजागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया। पंवासा में मंच बनाया गया था। जीतू पटवारी को मंच पर 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पटवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भुरू गौड़ मेरे युथ कांग्रेस के समय के साथी है। क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a reply