जहां-जहां से गौवंश की खाल उठाई सब पर गौहत्या का प्रकरण दर्ज हो
अभा हिंदू महासभा तथा गौरक्षा न्यास ने की मांग-10 दिनों की निगरानी के बाद पकड़ा अवैध रूप से गौवंश की खाल परिवहन करने वालों को
उज्जैन। बड़नगर रोड़ पर गौवंश की 2 हजार खाले पकड़ने के बाद अखिल भारत हिंदू गौरक्षा महासभा म.प्र. एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने बुधवार को कंट्रोल रूम पर आईजी तथा एसपी के नाम ज्ञापन दिया तथा इस घटना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उन पर रासुका लगाई जाकर इनके वाहन को जब्त करने की मांग की साथ ही जहां-जहां से खाल उठाई है उन लोगों पर भी गौहत्या का प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की।
महासभा प्रदेश संयोजक मनीषसिंह चौहान के अनुसार गौमाता की खालों के अवैध परिवहन की खबरें मिल रही थीं जिसे लेकर महासभा तथा न्यास ने पिछले 10 दिनों से निगरानी रखकर मामला पुलिस तक पहुंचाया ताकि अवैध रूप से गौ खालों का परिवहन मामले को उजागर किया जा सके। उक्त परिवहन कार्य उज्जैन से आरंभ हुआ है, यहां उसके स्थानीय एजेंट हैं जो यहां खाल कलेक्शन का काम करते हैं। इसका बड़ा गिरोह है जो कि अवैध रूप से समीपस्थ शहरों से उज्जैन पर लगाया गया है जिसके सभी दूर के लोकल एजेंट एवं खास आरोपी अज्जू रहमान जो कि उज्जैन का निवासी है। यह छोटे-छोटे वाहनों से परिवहन कर ग्राम रातड़िया तहसील घट्टिया पर एकत्रित कर लंबा परिवहन कर रहा है जो कि अंतरप्रांतीय गैंग हैं। इनके द्वारा गौवंश की हत्या कर इनकी खाल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस मामले में 20 से अधिक आरोपी बन सकते हैं। यदि निष्पक्षता पूर्वक जांच की जावेगी तो सत्य सामने आ जाएगा। दूसरी ओर गौ खाल का क्रेता हनीफ उर्फ पप्पू निवासी महू जिला इंदौर है। जो कि प्रदेश भर में इस व्यवसाय का सरगना है। यदि हनीफ पर कड़ी नजर रखकर इनके ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जाती है तो लाखों रूपयों की अवैध खाल का खुलासा होकर पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकेगी। मनीषसिंह चौहान के साथ ज्ञापन देने पहुंचे शेखर मरमट, सागर मधौतिया, विशाल गोसर, विकास गोयल, मोहन यादव, राहुल, अनिल गोगड़े, विशाल चौधरी, राहुल मिश्रा, राहुल गोसर, राजेश माली, अजय माली, मुरली निगम, रामसिंह भाटिया, बंटी निगम, धर्मेन्द्र बैरागी, रोहित गुर्जर, सागर माधोलिया, रिंकू चौधरी, भारत ठाकुर, राज याद, कृष्णा मालवीय, कुणाल श्रीवास्तव, पवन बारोलिया, रणवीरसिंह चौहान, धर्मेन्द्र यादव आदि ने मांग की कि इस मामले में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये जावे एवं इस मामले को गंभीरता से लिया जावे ताकि अवैध व्यापार पर अंकुश लग सके एवं पुलिस को सफलता मिल सके।
बेगमबाग से रोज क्विंटलों से जाता है मांस
मनीषसिंह चौहान ने ज्ञापन में बताया कि बेगमबाग कॉलोनी से प्रतिदिन 20 से 25 क्विंटल अवैध मांस देर रात 2 बजे बाद इंदौर रोड़ से सीधा परिवहन होता है जिसमें आगे एक वाहन पायलेटिंग कर चलता है यदि इन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तो इंदौर मार्ग पर जो सीधा परिवहन हो रहा है वह उजागर हो सकेगा। इसी तरह की कड़ी निगरानी देवास रोड़ पर भी रखी जाए।