top header advertisement
Home - उज्जैन << सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए जन जागरण यात्रा में

सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए जन जागरण यात्रा में


 

उज्जैन। डॉ. बटुकशंकर जोशी के दिशा निर्देश पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से तराना में आयोजित जन जागरण रैली के शुभारंभ अवसर पर सम्मिलित हुए।

हरसिद्धि माता मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश साद ने बताया कि तराना से प्रारंभ हो रही जन जागरण यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विशाल जनसभा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने संबोधित किया एवं जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकली यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उज्जैन से माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से कार्यकर्ता गण तराना पहुंचे एवं सभा में सम्मिलित हुए। जिनमें वरिष्ठ कांग्रेसी ललित सेठी, नरेंद्र जैन, अनिल देवधरे, अजय राठौर, किशोर सहारा, नितिन जोशी, पुरुषोत्तम कहार, पंकज सोलंकी, मोहन साहू, करणसिंह पटेल, राजेश शर्मा, लालू सांखला, विजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सोहेल अहमद कुरेशी, अभिषेक देवड़ा, चितरंजन चौधरी, तेजकरण परमार, नितिन शर्मा, संकल्प टाकले, शुभम मालवीय, सुनील चौधरी, रवि रघुवंशी, कृष्णा कौशिक, मनोज ठाकुर, संतोष सिंहनाद, उमेश भट्ट, मनोज दुबे, रिजवान खान, इंदर गौड़, सागर जयपाल, रफीक खान, शकील पटेल, सुधीर गोंड आदि शामिल थे। 

Leave a reply