श्रावण महोत्सव 2018 हेतु कलाकारों का चयन
उज्जैन । श्रावण महोत्सव 2018 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को गायन, वादन एवं नृत्य की वर्षा होने जा रही है। देश के जाने-माने प्रसिद्ध कलाकारों का चयन किया गया है जिसमें श्रावण के पहले रविवार 29 जुलाई को श्री योगेश शंकरी, नई दिल्ली का शहनाई वादन होगा एवं पद्मश्री स्वामी भारती बंधु रायपुर का शास्त्रीय गायन होगा। 05 अगस्त को सुश्री श्रुति राजीव शर्मा, इन्दौर का भरतनाट्यम तथा श्री नीलाद्री कुमार, मुम्बई का सितार वादन होगा। 12 अगस्त को श्री शरद दांडगे ज्योतिर्लिंग के पुजारी औरंगाबाद का तबला वादन एवं सुश्री वंदना मिश्रा, लखनऊ का शास्त्रीय गायन तथा सुश्री शिंजनी कुलकर्णी नोएडा के कथक नृत्य की वर्षा होगी। 19 अगस्त को श्री महेश मलिक, भोपाल का वायलिन वादन, श्री अग्रवाल बंधु दमोह का शास्त्रीय गायन एवं श्री साधना रहटगांवकर भिलाई का गायन होगा। 26 अगस्त को सुश्री पलक पटवर्धन उज्जैन का समूह कथक नृत्य, सुश्री नवनीता चौधरी नई दिल्ली का शास्त्रीय गायन एवं श्री अनिन्दो चटर्जी एवं श्री अनुव्रत चटर्जी कलकत्ता की जुगलबंदी होगी। 02 सितम्बर को श्री सतीश खनविलकर इन्दौर का मोहन वीणा वादन एवं श्री पल्लवदास जी वाराणसी का ध्रुपद गायन होगा।