लोको रनिंग स्टाफ ने भूखे रहकर किया काम, आज भी उपवास पर
Ujjain @ रेलवे के लोको रनिंग स्टाफ ने भूखे रहकर ड्यूटी की। वे आज बुधवार को भी उपवास पर रहें। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लोको रनिंग स्टाफ 48 घंटे के लिए उपवास कर रहा है। एलारसा के संयाेजक जीपी लकवाल ने जानकारी देते हुए बताया ऑन ड्यूटी और ऑफ ड्यूटी उपवास रख विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान साथी आईएम ऑन हंगर स्ट्राइक लिखे बैच बनाकर ड्यूटी कर रहे हैं।