top header advertisement
Home - उज्जैन << नाले को बना दिया नाली इसलिए घरों में घुसता पानी

नाले को बना दिया नाली इसलिए घरों में घुसता पानी


Ujjain @ छोटी कमल कॉलोनी के घरों में हर साल बारिश का पानी घुस जाता है। रहवासियों ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को आवेदन देकर समस्या हल करने की मांग की। रहवासी सुशील कुशवाह, रवि मोदी के अनुसार इस नाले के जरिए फाजलपुरा, नगरकोट, गोवर्धनसागर, कृषि मंडी और उससे जुड़े क्षेत्रों के पानी की निकासी होती है। यह पानी छोटी कमल कॉलोनी से होकर गंगानगर, वीरनगर से इंदिरानगर नाले में मिलता है। उनका कहना है कि वीरनगर में जाकर नाला नाली के रूप में तब्दील हो गया है। इससे छोटी कमल कॉलोनी में हर साल पानी भर जाता है। निगम आयुक्त पाल के अनुसार उन्हें आवेदन मिला है। संबंधित क्षेत्र के अफसरों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a reply