top header advertisement
Home - उज्जैन << ओडीएफ के लिए टीम ने बस्तियों और स्कूलों के शौचालय देखे

ओडीएफ के लिए टीम ने बस्तियों और स्कूलों के शौचालय देखे


Ujjain @ शहर ओडीएफ (ओपन डिफिकेशन फ्री) यानी खुले में शौच मुक्त हो गया है लेकिन हर छह महीने में इसके रि-वेरीफिकेशन के लिए केंद्र सरकार एक टीम भेजती है। टीम उन क्षेत्रों का दौरा करती है, जहां खुले में शौच की आशंका रहती है। क्यूसीआई (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने दो दिन शहर में गुजारे। निगम अफसरों का दावा है कि सब ओके है। टीम की रिपोर्ट चार दिन में आने की उम्मीद है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार क्यूसीआई टीम को दिल्ली से ऑनलाइन स्पॉट मिलते हैं। टीम कब-कहां जाएगी इस संबंध में निगम को भी पता नहीं रहता। दो सदस्यीय टीम ने शहर की बस्तियों के साथ सुलभ शौचालय और स्कूल में सफाई का जायजा लिया। टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी।

Leave a reply