64 एसआई एक साथ रिलीव, 14 एसआई चला रहे थे थाना
Ujjain @ शहर और देहात के थानों में पदस्थ 64 एसआई को एसपी सचिन अतुलकर ने अन्य जिलों के लिए रिलीव कर दिया। तबादला होने के बावजूद सभी तीन माह से रिलीव होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय से आए आदेश के बाद सभी को एक साथ रिलीव किया। बता दे कि इनमें अधिकांश एसआई शहर और देहात के 14 थानों का चार्ज संभाल रहे थे। उनके जाने से अब थानों में और अधिकारियों की कमी हो गई है।