top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 हजार खालों से भरा ट्राला पकड़ा

2 हजार खालों से भरा ट्राला पकड़ा


 

अभा हिंदू महासभा तथा मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ताओं की कार्रवाई-कलकत्ता भेजी जा रही थी खालें-तीन हिरासत में

उज्जैन। 2 हजार खालों से भरा ट्रक मंगलवार शाम अखिल भारत हिंदू महासभा तथा मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ताओं ने बड़नगर रेलवे फाटक के समीप से पकड़ा। इन खालों को गाय की खाले बताई जा रही है जिन्हें अवैध रूप से कलकत्ता ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है तथा इस कार्रवाई के बाद प्रदेश स्तर के बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना है। 

महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी उज्जैन तथा आसपास जो गायें कटती हैं उसकी खाल ग्राम रातड़िया स्थित गोदाम में इकट्ठा कर कलकत्ता ले जाते है। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों ने बताया कि हनीफ उर्फ पप्पू का रातड़िया में गोदाम है जो गायों की खाल को कलकत्ता भेज रहा था। अभा हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह से नजर रखी और काफी प्रयास के बाद बड़नगर रेलवे फाटक पर 18 पहिये का ट्राला नंबर आरजे 14 जीजी 1342 को रोका। तत्काल क्राईम ब्रांच एसपी सोनकर को सूचना देने के साथ महाकाल थाना पुलिस तथा कंट्रोल रूम एवं 100 डायल को फोन किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा तीन लोगों को हिरासत में लेकर ट्रक इंगोरिया थाने ले गए। मनीषसिंह चौहान ने बताया कि ट्रक में 2 हजार गाय की खाले हैं। इसकी जांच उचित ढंग से होगी तो एक बड़ा रैकेट सामने आएगा जिसमें भाजपा के राज में प्रदेशभर में गौ हत्या कर उसकी खाल बैचने का धंधा करने वाले कई लोग पकड़े जाएंगे। पुलिस ने ड्रायवर, कंडक्टर तथा एक अन्य को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में महासभा तथा गौरक्षा न्यास के सोनू यादव, धर्मेन्द्र यादव, देवराज दुबे, शेखर मरमट, पवन बारोलिया, हरि माली, उपसरपंच लाखनसिंह दरबार की सराहनीय भूमिका रही। 

आज एसपी को देंगे ज्ञापन

मनीषसिंह चौहान ने बताया कि पकड़ाये आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने तथा इस रैकेट का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर अभा हिंदू महासभा तथा गौरक्षा न्यास आज बुधवार दोपहर 12.30 बजे एसपी को ज्ञापन देगा। 

Leave a reply