गुलाब के साथ रौपे तुलसी के पौधे
उज्जैन। सिध्दि विनायक महिला मंडल वीडी मार्केट द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। महिलाओं ने देशी लाल गुलाब, सफेद गुलाब और श्याम तुलसी के पौधे रोपित किये। इस अवसर पर तनुजा गोयल, मीनल अग्रवाल, शिरोमणी अग्रवाल, इंदु जैन, प्रीति बरबोटा, मंजू सिंघवी, रिकिता चौधरी, डॉली गोस्वामी, शोभा काला, द्वारका खंडेलवाल, स्वीटी गोयल, रूबी जैन, रेखा पोरवाल, उषा कासलीवाल, पूजा चित्तौड़ा, कुजु भावसार, अनिता जैन आदि उपस्थित थीं।