top header advertisement
Home - उज्जैन << अहमदाबाद में दी पैर काटने की सलाह, उज्जैन में पैर भी बचाया और गांठ भी निकल गई

अहमदाबाद में दी पैर काटने की सलाह, उज्जैन में पैर भी बचाया और गांठ भी निकल गई



उज्जैन। पैर में कैंसर की गांठ हो जाने के बाद आलोट की महिला का इंदौर में ऑपरेशन हुआ, गांठ निकालने के बाद फिर दूसरी गांठ हो गई तो अहमदाबाद रैफर कर दिया, यहां पर डॉक्टरों ने महिला का पैर काटने की सलाह दी। विकलांग होने के डर से घबराये परिजन महिला को उज्जैन के फ्रीगंज स्थित श्री गुरूनानक अस्पताल में लेकर आए यहां डॉ. उमेश जेठवानी ने ऑपरेशन कर महिला का पैर भी बचा लिया और कैंसर की गांठ निकालकर उसका जीवन भी।
सुंदरबाई उम्र 50 वर्ष निवासी जोयन तहसील आलोट के पैर में एक वर्ष पूर्व गांठ हुई थी जिसका ऑपरेशन कर निकाल दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद गांठ फिर से बढ़ने लगी और बढ़कर चार किलो की हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजन उसे एमवाय अस्पताल इंदौर लेकर गए जहां जांच में पता चला कि मरीज के पैर में कैंसर की गांठ है जो पैर की मुख्य नस फिमोरल आरटरी को दबा रही है। इसके बाद मरीज को अहमदाबाद रैफर किया गया जहां पर डॉक्टरों ने मरीज का पैर काटने की सलाह दी। जिसके बाद मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लिंब साल्वेज पध्दति से ऑपरेशन कर पैर की मुख्य नस फिमोरल आरटरी को बचाते हुए पैर से कैंसर की चार किलो की गांठ को निकाला। जिसके बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। ऑपरेशन में एनेस्थेसिया डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रधान ने दिया। इस प्रकार के ऑपरेशन पहले देश के महानगरों के कारपोरेट अस्पतालों में संभव थे जिनमें बहुत खर्च आता था किंतु शहर के श्री गुरूनानक अस्पताल में अब इस प्रकार के ऑपरेशनों की सुविधा बहुत कम खर्च में उपलब्ध है। 

Leave a reply