पुत्र ने मां को जमीन से बेदखल किया, परेशानी रूखमाबाई ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
उज्जैन । अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एडीएम श्री जीएस डाबर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में 125 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। ग्राम धन्नाखेड़ी तहसील घट्टिया निवासी रूखमाबाई पति स्व.गेंदालाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर खेती करके वे अपना भरण-पोषण करती हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उनके पुत्र द्वारा उनके हिस्से की जमीन को धोखाधड़ी कर जबरन बेच दिया गया है और आवेदिका को बेदखल कर दिया है। इस कारण रूखमाबाई को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, अत: उनके साथ न्याय किया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को पूरे मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इंदिरा नगर निवासी नितीन शर्मा पिता जगदीशचन्द्र शर्मा ने आवेदन दिया कि उन्होंने विधिवत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिये ऋण हेतु जून माह में आवेदन दिया था। वहां से उनका प्रकरण बैंक ऑफ इण्डिया इंदिरा नगर शाखा को भेजा गया था, जो स्वीकृत होकर पुन: नगर निगम के पास पिछले महीने आ चुका है। इसमें निगम की ओर से 40 हजार रूपये की सब्सिडी राशि जमा की जाना है, जो कि अभी तक जमा नहीं की गई है, जिस कारण उनका लोन प्रकरण रूका हुआ है, अत: उनके प्रकरण का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को मामले की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बेगमबाग कॉलोनी निवासी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल गनी ने आवेदन दिया कि उनकी और उनके भाईयों की तोपखाने में चाय-नाश्ते की दुकान है, जिस पर आयेदिन कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें और दुकान पर आने वाले ग्राहकों को परेशान किया जाता है तथा आयेदिन दुकानदारों से रूपयों की मांग की जाती है। उन्होंने उक्त लोगों के विरूद्ध कई थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है, परन्तु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले की जांच के लिये आवेदन अग्रेषित किया गया।
खाचरौद निवासी राजूबाई पति मोहनलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति पिछले 2 महीनों से घर से बिना बताये कहीं चले गये हैं। उनके पति पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं और उन्हें डीओ कार्यालय खाचरौद में पदस्थ किया गया है। आवेदिका ने पुलिस थाना खाचरौद में भी उनके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, परन्तु उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली है। राजूबाई काफी परेशान हैं और उन्हें घर चलाने और बच्चों का पालन-पोषण करने में बेहद परेशानी हो रही है। इस पर ईई पीडब्ल्यूडी को मामले की जांच करने के लिये कहा गया।
विक्रम नगर निवासी परमानन्द सोलिया ने आवेदन दिया कि सन 2009 में भरतपुरी स्थित एक निजी फायनेंस कंपनी द्वारा उन्हें लालच देकर एक पॉलिसी खुलवाई गई थी, जिसकी एकमुश्त रकम लगभग 20 हजार रूपये उनसे जमा करवाई गई थी। प्रार्थी को उसकी राशि अगले 7 सालों में दोगुनी कर देने की बात कही गई थी, परन्तु पॉलिसी के परिपक्व होने के बाद जब वे राशि लेने के लिये पहुंचे तो कंपनी पर ताला लगा हुआ था। प्रार्थी ने और भी कई लोगों के साथ कंपनी द्वारा ऐसे ही धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत की। इस पर एलडीएम उज्जैन को मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इंदिरा नगर निवासी शारदाबाई पति नत्थूसिंह ने आवेदन दिया कि इंदिरा नगर में मेहनत मजदूरी कर उन्होंने अपनी कमाई से एक मकान बनाया था। पति की मृत्यु हो जाने के बाद उनके पुत्र ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है और मकान पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान में उन्हें लोगों के घरों में काम करके अपना पालन-पोषण करना पड़ रहा है। आवेदिका ने अपने मकान पर पुन: कब्जा दिलवाये जाने के लिये आवेदन दिया। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम मुंडली तहसील तराना निवासी शिवनारायण पिता लक्ष्मीनारायण ने आवेदन दिया कि उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत कुछ समय पूर्व तराना की बैंक ऑफ इण्डिया शाखा में आवेदन दिया था। लोन स्वीकृत हो जाने के बावजूद शाखा द्वारा उन्हें उनकी राशि प्रदाय नहीं की जा रही है। पिछले 1 वर्ष से बैंक द्वारा लोन के लिये टालमटोल की जा रही है, अत: उन्हें जल्दी बैंक ऑफ इण्डिया शाखा तराना से लोन की राशि दिलवाई जाये। इस पर एलडीएम को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नृसिंह घाट कॉलोनी के निवासियों ने आवेदन दिया कि उनके करीब 35 परिवार पिछले 30 सालों से नृसिंह घाट कॉलोनी में रह रहे हैं। वे लोग निजी जमीन पर कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं। यह जमीन लगभग 30 वर्ष पूर्व उन्होंने एक किसान से खरीदी थी, परन्तु वर्तमान में कुछ भूमाफिया द्वारा उक्त जमीन को षड़यंत्रपूर्वक हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। भूमाफिया द्वारा उक्त लोगों को घर खाली करने की धमकी दी जा रही है। इस कारण सभी लोगों के परिवार दहशत में जी रहे हैं, अत: उनकी सहायता की जाये। इस पर आयुक्त नगर निगम को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम केसूनी कोठर बाढ़कुमेद तहसील उज्जैन के समस्त निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके गांव में सड़क अत्यधिक जर्जर और खराब हो चुकी है। इस कारण ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। आगे भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है। जर्जर सड़क के कारण वहां स्कूल की बसें भी नहीं आ पाती हैं, जिस कारण ग्रामीणों के बच्चों को स्कूल जाने में भी बहुत परेशानी हो रही है। यह सड़क गांव में आने-जाने का मुख्य मार्ग है। खराब होने के कारण आवागमन में लोगों को बहुत परेशानी होती है, अत: शीघ्र-अतिशीघ्र उनके गांव में सड़क बनवाई जाये। इस पर सीईओ जिला पंचायत को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम गोन्सा निवासी सोनू पिता भेरूलाल ने आवेदन दिया कि वे बीपीएल होकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और आय का अन्य कोई स्त्रोत नहीं है, अत: उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज किया जाये। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।