top header advertisement
Home - उज्जैन << गंदे नालों का पानी घर में घुसा, रहवासियों ने किया नगर निगम का घेराव

गंदे नालों का पानी घर में घुसा, रहवासियों ने किया नगर निगम का घेराव



दो दिनों में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
उज्जैन। शहर में जल भराव और घरो में गंदे नालों का पानी घुसने की समस्या को लेकर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में रहवासियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द इस समस्या के निराकरण की मांग की गई। 
विवेक यादव ने कहा कि उज्जैन का ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ कर चिंताजनक हो गया हैं। जरा सी बारिश होने पर पूरे शहर की सड़कें तालाब में परिवर्तित हो जाती हैं। बस्तियों, कालोनियों में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। शहर के नालों पर या तो अतिक्रमण हो गए हैं या नाले पूरी तरीके से चौक है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कई सौ करोड़ की योजना का ढिंढोरा पिटा था। लेकिन अब जलभराव की समस्याओं से रुबरु हो रहे वार्ड क्रमांक 17 के नर्मदा नगर, प्रेम नगर, अमन नगर, कृष्ण विहार के नागरिक जिनके यहां पिछले दिनों हुई बारिश से घरों में गंदे नालों का पानी घुस गया। यहां नालों पर मनमर्जी का अतिक्रमण व उसके बहने की दिशा को बदल दिया गया है। इस समस्या के निराकरण के लिए सोमवार को नागरिकों के साथ नगर निगम कार्यालय का घेराव कर वार्ड क्रमांक 17 में जिस नाले की वजह से गंभीर समस्या हो रही है उसको सुधारने का ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि 2 दिन में दो दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेता राजेश बाथली के अनुसार इस अवसर पर अरूण वर्मा, प्रितेश शर्मा, अंबर माथुर, शिवराज चंद्रावत, लाडसिंह चौहान, धर्मेन्द्र मोबिया, जितेन्द्र मंडोर, प्रहलाद कुशवाह, विवेक शर्मा, कैलाश शर्मा, रशीद अहमद, नारायण पाटीदार, कैलाश कोठारी, सचिन राव, शहजाद खान, देवकरण कोठारी, मंजू बाई, ताराबाई, मीना शर्मा, सविता शर्मा, राखी सिंगर, पूजा सिंगर आदि मौजूद थे। 

Leave a reply