top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी बारिश के बाद भी जलसंकट, प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग

अच्छी बारिश के बाद भी जलसंकट, प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग



नेता प्रतिपक्ष ने निगमायुक्त को लिखा पत्र-कहा अच्छी बारिश हुई, गंभीर में पानी लगातार आ रहा अब तो रोज पानी दो
उज्जैन। अच्छी बारिश होने के बाद भी शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन जल प्रदाय किया जा रहा है जिसके कारण पीने के पानी के लिए आज भी शहर में कई स्थानों पर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ऐसे में शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय करने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने एक पत्र निगमायुक्त को सौंपा। 
पत्र में राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि शहर में पानी की समस्या को देखते हुए एवं गंभीर डेम में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध ना होने के कारण शहर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में शहर व आसपास के शहरों में अच्छी वर्षा होने के कारण गंभीर डेम में पानी का लेवल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए शहर में प्रतिदिन पेयजल सप्लाय किया जा सकता है। शहर की कई कॉलोनियां, बस्तियां ऐसी हैं जहां रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण रहवासियों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ उपनेता प्रतिपक्ष विजयसिंह दरबार, आजाद यादव, माया राजेश त्रिवेदी, प्रमिला मीणा, रहीम लाला, जफर एहमद सिद्दीकी, आत्माराम मालवीय, गुलनाज नासिर खान, सपना सांखला, हिम्मतसिंह देवड़ा, रेखा गेहलोत, मीना जितेन्द्र तिलकर, ताराबाई मालवीय ने मांग की कि गंभीर डेम के दिनों दिन बढ़ते पानी के लेवल को देखते हुए शहर में प्रतिदिन जल प्रदान किया जाए जससे शहर की जनता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकें। 

Leave a reply