top header advertisement
Home - उज्जैन << वृक्ष सेवा ब्रह्मंड सेवा है- विष्णु भाई

वृक्ष सेवा ब्रह्मंड सेवा है- विष्णु भाई


 

उज्जैन। पेड़ पौधों की सेवा पूरे ब्रह्माण्ड की सेवा है क्योंकि पेड़ हमेशा प्राणियों की सेवा में रहते हैं। प्राणियों द्वारा छोड़े गए विषों को पचाकर हमें अमृत देते हैं। भारतीय संस्कृति ने वृक्षों को देवता माना है इसी मान्यता को हमें अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है। 

यह उद्गार विष्णु भाई पंड्या समन्वयक मध्यक्षोन शांतिकुज्ज हरिद्वार ने मातृ स्मृति उपवन में पौधारोपण का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। आपने बरगद के पेड़ की महत्ता बताते हुए हुए बताया कि बरगद के पेड़ के दूध से प्रसव पीड़ा बहुत कम हो जाती है। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों से लगाए जा रहे पौधों को वृक्ष बनाने के लिए संकल्पित होने का अनुरोध किया। आपने बताया कि गायत्री परिवार जिस काम को हाथ में लेता है उसके सहयोगी बढ़ जाते हैं और कार्य पूरा हो जाता है। डी.एफ.ओ. पी.एन. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि हम अपनी नर्सरी से छोटे-छोटे बच्चे आपको दे रहे हैं, हमारे स्टाफ ने इन्हें बहुत प्यार से पनपाया है आप इन्हें पूर्ण वयस्क बनाए यह बेटे की तरह आपकी सेवा करेंगे।

गायत्री परिवार के भोपाल क्षोन के समन्वयक नारायणप्रसाद शर्मा ने 25 जुलाई को ग्राम इमलीखेड़ा तहसील कालापीपल में गायत्री परिवार की प्रमुख डॉ. प्रणव पण्डया की गरिमामय उपस्थिति में एक ही दिन में 5 हजार पौधों के लिए रोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। उज्जैन उपझोन समन्वयक राकेशकुमार गुप्ता ने बताया उज्जैन उपझोन के 6 जिलों में सुरक्षित स्थानों पर 10 हजार पौधे इस वर्ष लगाए जा रहे हैं।

संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर ने बताया कि जन भागीदारी योजना के अंतर्गत संभाग में पौधारोपण के लिए अनेक समाजसेवी संस्थाओं द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। आपने स्वरचित पर्यावरण गीत भी गाकर सुनाया। शासकीय इंजीनियर कालेज कैम्पस में माता भगवती देवी शर्मा स्मृति उपवन बनाया जा रहा है इसमें कोई भी अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगा सकता है, उनकी पुण्यतिथि पर उनका स्मरण कर सकता है। महाशक्ति नगर की उमा तोमर ने अपने पति की स्मृति में यहां त्रिवेणी का रोपण किया। इस स्मृति उपवन की देखभाल की जवाबदारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिवार ने ली है। प्रो. अतुल स्थापक, प्रो. रवि नगायच का इस काम में आगे आने के लिए अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। उज्जैन के प्रकृति प्रेमी रुपांतरण संस्था के प्रमुख राजीव पाहवा, डी.एफ.ओ. पी एन मिश्रा और उज्जैन वाले ग्रुप का भी यहाँ शांतिकुज्ज हरिद्वार की ओर से विष्णु भाई पंड्या और मप्र शासन की ओर से पारसचंद्र जैन द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर हरीश धारिया अध्यक्ष वैश्य समाज, अनिल जैन, एस. शर्मा, आदित्य नाम जोशी, लायन्स क्लब उज्जैनी अवधेश वर्मा लायन्स क्लब ऊर्जा, दिलीप जन शिक्षण संस्थान, डॉ प्रतिभा जोशी, जे. पी. चतुर्वेदी, देवास से पधारें जल पुरूष योगेन्द्र गिरि, रतलाम युवा प्रकोष्ठ के विवेक चौधरी, उज्जैन वाले ग्रुप के 100 से अधिक सदस्यों और गायत्री परिवार के करीब 150 सदस्यों नेयहां पौधा रोपण किया।

Leave a reply