top header advertisement
Home - उज्जैन << महानंदानगर में महिला से मारपीट, पत्थर से हमला कर किया घायल

महानंदानगर में महिला से मारपीट, पत्थर से हमला कर किया घायल


ujjain @ महानंदानगर के एलआईजी सेक्टर में रहने वाली द्राेपती मालवीय से गोपाल मालवीय ने विवाद किया। उसने महिला से मारपीट की और पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। महिला को हाथ में चोट आई है। महिला ने माधवनगर थाने में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट की। महिला ने पुलिस को बताया कि वह चूड़ी की दुकान लगाती है। दुकान पर बैठी थी, तभी दुकान के सामने सब्जी का ठेला लगाने वाले गोपाल ने गाली-गलौच कर मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव किया तो युवक साथी के साथ पत्थर से हमला कर फरार हो गया।

Leave a reply