राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन एक अगस्त से किया जा रहा है। यह आयोजन उद्यमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) भोपाल में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में हितग्राहियों का चयन 26 जुलाई को आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विषय में इंटरमीडियेट/कृषि स्नातक/कृषि स्नातकोत्तर युवा जो कृषि संबंधित व्यवसाय स्थापनार्थ रूचि रखते हों प्रशिक्षण हेतु 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। दो माह के निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, डेयरी, बकरी पालन, पोल्ट्री, पॉली हाउस, कस्टम हायरिंग आदि हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण पर बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। आवेदन हेतु नोडल अधिकारी श्री शरद मिश्रा से 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल अथवा मोबाईल नं 9893663843 पर संपर्क किया जा सकता है।