राज्य वित्त आयोग 25 एवं 26 जुलाई को नगर पालिकाओं एवं पंचायतीराज संस्थाओं के साथ बैठक करेगा
उज्जैन । राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, सदस्य श्री केएम आचार्य एवं सदस्य सचिव श्री मिलिन्द वाइकर 25 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से सिंहस्थ मेला कार्यालय में नगरीय संस्थाओं तथा 26 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से चुनिन्दा पंचायतीराज संस्थाओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक का उद्देश्य आयोग तथा उसकी सन्दर्भ शर्तों की जानकारी देना, निकायों के बारे में उनकी सामान्य तथा विशेष वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करना तथा आयोग को विचारार्थ सौंपे गये विषयों पर आमंत्रितों से सुझाव प्राप्त करना है।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगरीय संस्थाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को आमंत्रित किया है।