सहायक परियोजना समन्वयक श्री राणावत को पूर्णकालिक सहायक लेखाधिकारी के रूप में महाकाल मन्दिर में पदस्थ किया
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने जिला शिक्षा केन्द्र उज्जैन के सहायक परियोजना समन्वयक (वित्त) श्री बहादुरसिंह राणावत को प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति में पूर्णकालिक सहायक लेखाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिये आगामी आदेश तक संलग्न किया है। कलेक्टर ने सहायक संचालक वित्त प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन श्री आरपीएस यादव को स्वकार्य के साथ-साथ सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र उज्जैन का भी कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं। श्री राणावत का वेतन पूर्ववत जिला शिक्षा केन्द्र उज्जैन से आहरित होता रहेगा।