मप्र टूरिज्म बोर्ड की क्विज स्पर्धा 31 जुलाई को
Ujjain @ मप्र टूरिज्म बोर्ड की मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का 31 जुलाई को पहला चरण होगा। दूसरा चरण राज्य स्तरीय होगा, जो 29 अगस्त को होगा। प्रदेश के सभी 51 जिलों में एकसाथ होने वाली इन स्पर्धा का पहला चरण सुबह 9 से 12 व दूसरा चरण दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगा। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य 9 से 12वी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरुकता लाना है। प्रथम चरण जिला स्तर पर व दूसरा चरण राज्य स्तर पर होगा। क्विज प्रतियोगिता में पंजीयन 20 जुलाई तक जमा होंगे।