21 जुलाई को होगा आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी का मंगल प्रवेश तैयारियों हेतु आज श्वेतांबर तथा दिगंबर समाज के पदाधिकारियों की बैठक मोती महल में
उज्जैन। 21 जुलाई को होने वाले आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. आदि श्रमण श्रमणीवृंद के चातुर्मास को लेकर आज श्वेतांबर तथा दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी चातुर्मास की तैयारियों हेतु चर्चा करेंगे। उर्जा मंत्री पारस जैन की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक मोती महल में दोपहर 3 बजे होगी।
आयोजन के समिति प्रमुख मनीष कोठारी ने बताया कि 21 जुलाई को सुबह 7.30 बजे महाराजश्री का मंगल प्रवेश दानीगेट स्थित श्री अवंती पार्श्वनाथ जैन मंदिर से होगा। महाराजश्री की अगवानी के लिए मुंबई से आए बंधन बैंड और पंजाब के भटिंडा, मध्यप्रदेश के बदनावर और उज्जैन के प्रसिध्द बैंड बुलाए गए हैं हजारों की संख्या में समाजजन महाराजश्री की अगवानी करेंगे। चातुर्मास के तहत अरविंद नगरी में जयंत नगरी पंडाल के रूप में बनाई जा रही है। महाराजश्री नमकमंडी में चातुर्मास करेंगे। चातुर्मास के लिए नमकमंडी में तीन वाटरप्रुफ पांडाल बनाए जा रहे हैं। श्वेतांबर जैन समाज के साथ दिगंबर जैन समाजजन भी तैयारियों में जुटे हैं।