top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर प्रशासक ने श्रावण के लिए दिए निर्देश

महाकाल मंदिर प्रशासक ने श्रावण के लिए दिए निर्देश


ujjain @ महाकाल प्रशासक अभिषेक दुबे ने रविवार को मंदिर प्रशासन के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने श्रावण की तैयारियों और मंदिर की अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। दुबे ने सफाई, पेयजल और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए। वीवीआईपी व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने समीक्षा की। गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह व सीएम शिवराजसिंह चौहान के मंदिर में आने के दौरान भी आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में दर्शन कराए गए थे। इससे वीवीआईपी की मौजूदगी के बावजूद दर्शनार्थियों को असुविधा नहीं हुई थी। दुबे ने श्रावण महोत्सव, सवारियों व सोमवार की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया।

Leave a reply