top header advertisement
Home - उज्जैन << मेडिकल एवं डेंटल कैंप का आयोजन कल

मेडिकल एवं डेंटल कैंप का आयोजन कल


 

उज्जैन। श्री सैजस्वी फाउंडेशन द्वारा कल 16 जुलाई सोमवार को फ्रीगंज इंदिरा गांधी चौराहा 5, धन्वंतरि मार्ग खंडेलवाल मेडिकल के उपर तथा मधुर डेरी के सामने मेडिकल एवं डेंटल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हृदय रोग डायबिटिज, आर्थराइटिस, लकवा, लीवर, फेफड़े आदि बीमारियों का इलाज डॉ. डी.एस. राणा द्वारा किया जाएगा। 

दांतों का दर्द, दांतों में सनसनी, मसूड़ों से खून जाना, मसूड़ों में सूजन, दांतों में काले पीले दाग, नई बत्तीसी एवं स्थायी दांतों का रोपण इत्यादि दंत चिकित्सक डॉ. निहिति एस. राणा तथा डॉ. गुंजन पी. राणा द्वारा किया जाएगा। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. महिम जैन, डॉ. अंकिता जैन द्वारा दाद, खाज, खुजली, मुहांसे, फोड़े, फंसी, मस्से, बाल झड़ना, कान के छेद बिना टांके के बंद करना, केमिकल पीलिंग, अनचाहे बालों का लेहर द्वारा इलाज, पीआरपी द्वारा गंजेपन का इलाज, सफेद दाग की सर्जरी, सफेद पानी जाना आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा। 

Leave a reply