top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह आज

सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह आज


 

उज्जैन। सिंधी संस्कृति एवं भाषा के विकास के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सिंधु जागृत समाज द्वारा आयोजित किये जाने वाले सिंधी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज 15 जुलाई रविवार दोपहर 4 बजे कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण संकुल हॉल में आयोजित किया जाएगा। 

समाज के प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 के अंतर्गत समूह नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी साथ ही 3 से 6 वर्ष तथा 7 से 10 वर्ष तक के दो समूह वर्गों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष रमेश सामदानी, संयोजक जयराम सोनेजा, सचिव दौलतराम खेमचंदानी, संयोजक समिति के संजय लालवानी, गोपाल बलवानी, तुलसी राजवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय भागचंदानी, जगदीश राजवानी, महेश गंगवानी ने सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से शामिल होकर समाज की प्रतिभाओं की हौसला अफजाई करने की अपील की है। 

Leave a reply