top header advertisement
Home - उज्जैन << मातृ स्मृति उपवन में पौधारोपण आज

मातृ स्मृति उपवन में पौधारोपण आज



उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री एवं वन विभाग के सहयोग से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में आज रविवार को वृह्द पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उज्जैन वाले ग्रुप, संस्था रूपांतरण, द इनिसियेटिव सोसायटी उज्जैन, इंजीनियर कालेज परिवार के 400 से अधिक सदस्यों द्वारा मातृ स्मृति उपवन में पौधा रोपण का श्रीगणेश किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप विष्णु भाई पंड्या समन्वयक मध्यक्षोन शांतिकुज्ज हरिद्वार, नारायण प्रसाद शर्मा समन्वयक मध्यक्षोन भोपाल, राकेश कुमार गुप्ता उपक्षोन समन्वयक, पी. एन. मिश्रा वनमंडलाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। संयोजक डॉ शशिकांत शास्त्री ने नगरवासियों को एक पौधा लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Leave a reply