अमित शाह पहुंचे उज्जैन, महाकाल की आराधना की
उज्जैन । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने से लिए उज्जैन पहुंच गए हैं। उज्जैन पहुंचने पर वह सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर गए और भगवान महाकाल की आराधना की। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के लिए उज्जैन पहुंचे । उज्जैन पहुंचने के बाद सीएम भगवान महाकाल के दर्शन के लिए महाकाल मंदिर गए और पूजा- अर्चना की। महाकाल के आंगन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के शंखनाद मौके पर शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में विशाल जनसभा होगी। जनसभा नानाखेड़ा स्टेडियम में भाजपा के मुखिया शाह की मौजूदगी में दोपहर करीब सवा दो बजे से शुरू होगी। सभा के बाद मुख्यमंत्री चौहान का जन आशीर्वाद यात्रा रथ पहले चरण की 300 किमी के सफर पर बढ़ेगा। पहले दिन यात्रा शहर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित इंदिरानगर चौराहे पर विराम लेगी। दूसरे दिन बड़नगर से शुरू होकर बदनावर होते रतलाम पहुंचेगी। 55 दिनों में यह यात्रा 232 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।