वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक को श्रध्दांजलि अर्पित
उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब पर वरिष्ठ ख्यात पत्रकार कल्पेश याग्निक के दुखद निधन पर पत्रकार साथियों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल, राजेन्द्र पुरोहित ने अपने अनुभव साझा करते हुए दिवंगत पत्रकार याग्निकजी के बारे में अपने संस्मरण बताएं। उन्होंने कहा कि याग्निकजी के असमय चले जाने से पत्रकार जगत की बड़ी हानि हुई है। इस समाज की निसंदेह एक बड़ी शख्सियत को हमने खो दिया है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रेस क्लब पर मौजूद सभी लोगों ने 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष उदयसिंह चंदेल, पुष्करण दुबे, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, भूपेन्द्र भूतड़ा, रामचंद्र गिरी, धर्मेन्द्र भाटी, अशोक त्रिपाठी, विजय ठाकुर, गणपतसिंह चौहान, सचिन सिन्हा, मनोज कुशवाह, हितेन्द्रसिंह सेंगर, शिवेंद्र तिवारी, राहुल यादव, रोहित रायकवार, मनोज श्रीवास्तव, श्मशाद खान आदि उपस्थित थे।