स्वास्थ्य का संदेश देने बच्चे लंच में लाए हरी सब्जिया, फल
पर्यावरण दिवस पर बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण व उसके महत्व का संदेश
उज्जैन। बच्चों को हरियाली का महत्व बताने व प्रकृति के प्रति प्रेम को समझाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।
प्री प्राइमरी में हस्तचिन्ह कलाकारी, वेजिटेबल पेंटिंग, बॉटल पेंटिंग का आयोजन किया गया। पौधारोपण के द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व उसके महत्व का संदेश दिया गया। बच्चों के द्वारा हरी सब्जियां व फल लंच में लाए गए जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी खान पान का ज्ञान हो।