माधव कॉलेज परिसर में पानी भरा, गांधी हॉल की छत चू रही
दिशा छात्र संगठन ने 24 घंटे में समस्या हल करने की दी चेतावनी, वरना आज मुख्यमंत्री का घेराव कर उन्हें बताएंगे समस्याएं
उज्जैन। माधव कॉलेज परिसर में ग्राउंड एवं लाइब्रेरी के सामने पिछले कई दिनों से पानी का भराव हो रहा है जिसकी निकासी का कोई साधन नहीं है एवं मुख्य द्वार से अंदर आते समय मार्ग में कीचड़ होने के कारण छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी आ रही है, कई बार फिसलने से वे दुर्घटना ग्रस्त होते हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र नेता वीरभद्र वर्मा एवं यश जैन के मार्गदर्शन में दिशा छात्र संगठन ने माधव कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया तथा चेतावनी दी कि 24 घंटे में यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री का घेराव कर उन्हें माधव कॉलेज में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराएंगे।
छात्र नेता चिराग उपाध्याय और छात्र संघ सहसचिव माधुरी खरे के नेतृत्व में माधव कॉलेज प्राचार्य हेमंत नामदेव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में इन समस्याओं के संबंध में सूचित किया गया लेकिन आज तक कोई प्रयास नहीं किये गये। अब समस्याएं नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आदित्य गेहलोत के अनुसार इस अवसर पर किशोर मालवीय, जुनैद शेख, अनिकेत भारद्वाज, प्रवीण चौहान, हर्ष जैन, हर्षद शर्मा, लोकेंद्र दशाया, महेंद्र सोनगरा, सुनील भिलाला, अक्षय मरमट, रोहित मालवीय आदि छात्र उपस्थित थे।