top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रमिकों के 67 करोड़ मय ब्याज के दिलाने की मांग करेंगे अमित शाह से

श्रमिकों के 67 करोड़ मय ब्याज के दिलाने की मांग करेंगे अमित शाह से



उज्जैन। बिनोद बिमल मिल्स के श्रमिकों को 67 करोड़ रूपये मय ब्याज के दिये जाने, न्यूनतम पेंशन 6 हजार रूपये करने जैसी मांगों को लेकर बिनोद एवं विमल मिल्स संयुक्त संघर्ष समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन सौपेंगी। 
बिनोद बिमल मिल संयुक्त समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं उज्जैन मिल मजदूर संघ के ओमप्रकाशसिंह भदौरिया के नेतृत्व में श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नगर आगमन पर सौंपा जाएगा। जिसमें श्रमिकों के भुगतान, पेंशन के अलावा इंदौर टेक्सटाईल एवं श्री सिंथेटिक्स के श्रमिकों को पुनर्वास भत्ता दिये जाने, सन् 2006 से पूर्व बंद हुए उद्योगों के श्रमिकों को 120 रूपये वार्षिक दर पर चिकित्सा सुविधा, बिनोद बिमल मिल्स एवं हीरा मिल्स के ऐसे श्रमिक जो मिल परिसर में रह रहे हैं उन्हें मालिकाना हक देने, श्रमिकों को बीपीएल मानकर खाद्यान सुविधा उपलब्ध कराने जैसी मांगों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया जाएगा। 

Leave a reply