संत बालीनाथ मंदिर में हुआ पौधारोपण
उज्जैन। वार्ड 45 स्थित संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा में क्षेत्रीय पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत सायकस, चंपा, शमी, जामफल, आम, केले आदि के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर डॉ. कैलाशचंद्र नागवंशी, दुर्गाशंकर वर्मन, पवन कुवाल, पिंकेश अखंड, अनिल मरमट, लालचंद भारती, मनोहर चावंड, प्रभुलाल मेहर, गौरव बैंडवाल आदि उपस्थित थे।