top header advertisement
Home - उज्जैन << मधुमेह एवं चर्म रोग चिकित्सा शिविर अाज

मधुमेह एवं चर्म रोग चिकित्सा शिविर अाज


 

उज्जैन। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर कल दोपहर 12 से 5 बजे तक कण्ठाल चौराहा स्थित आयुष सेंटर पर श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास द्वारा लगाया जाएगा। इस शिविर में डॉ. मणीन्द्र कुमार व्यास एमडी (आयुर्वेद), पी.एचडी एवं डॉ. व्ही.डी. शर्मा विभिन्न प्रकार के चर्म रोग, मधुमेह, कैंसर, पेट रोग, सौन्दर्य समस्या जैसी विभिन्न बीमारियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परमार्श प्रदान करेंगे।  शिविर में ब्लड प्रेशर, वजन, ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की जाकर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।

Leave a reply