राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
उज्जैन । राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2018 का आयोजन 23 से 27 जुलाई तक किया जा रहा है। परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की तथ्यपरक शिकायत संभागीय पर्यवेक्षकों को भेजी जा सकती है। आयोग द्वारा 4 संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
इंदौर संभाग के लिये सेवानिवृत्त आईएएस श्री जी.पी. तिवारी, मोबाइल नम्बर 9425423400, भोपाल के लिये श्री एस.पी.एस. सलूजा, मोबाइल नम्बर 9827298988, जबलपुर के लिये श्री प्रभात पाराशर, मोबाइल नम्बर 9425103006 और ग्वालियर के लिये सेवानिवृत्त न्यायिक सेवा श्री एस.आर. दिनकर, मोबाइल नम्बर 9425032503 को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग के सतर्कता अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह तोमर, मोबाइल नम्बर 9424878613 को भी शिकायत की जा सकती है। श्री सिंह का मेल आई.डी. vigoffpsc@mp.gov.in है।