top header advertisement
Home - उज्जैन << अनिल कुमार शर्मा को 2002 से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग आवंटित

अनिल कुमार शर्मा को 2002 से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग आवंटित


 

उज्जैन । राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अनिल कुमार की वरिष्ठता को पुन: निर्धारित किया है। श्री शर्मा को पूर्व में 2003 से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग आवंटित हुआ था, जिसे संशोधित कर वर्ष 2002 किया गया है।

श्री शर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इंदौर एक जनवरी 2016 की 14 वर्ष सेवा पूर्ण होने के फलस्वरूप उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर देय पदोन्नति दिनांक 19 फरवरी 2016 से प्रदान की गई है। आर्थिक लाभ पदोन्नति पद पर वास्तविक रूप से कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से देय होंगे।

 

Leave a reply