छात्रावास में न अधीक्षक मिलते हैं न पानी
ujjain @ विक्रम विवि परिसर में संचालित होने वाले संभागीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास आैर नवीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्रों ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्र नेता संजय कुमारिया की अगुवाई में लगभग 40 छात्र धरना देकर नारेबाजी करते रहे। कुमारिया ने आरोप लगाया कि छात्रावास में पीने के पानी, साफ-सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाएं हैं। छात्रावास में दोनों अधीक्षक भी समय पर नहीं मिलते हैं आैर शिकायत करने पर छात्रों के साथ अभद्रता कर उन्हें धमकाते हैं।