जन आशीर्वाद यात्रा में बाधक बन रहे मकानों, पेड़ों के साथ अतिक्रमण हटाए
ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 14 जुलाई को जन आशीर्वाद की शुरुआत करेंगे। यात्रा जिन मार्गों से गुजरेगी उससे गुरुवार को नगर निगम के अमले ने बाधक बन रहे मकानों, पेड़ों के साथ अतिक्रमण हटाए। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने यात्रा मार्ग का जायजा लेने के साथ कार्रवाई करवाई। उन्होंने अमले को बारिश के बाद जरूरी व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। विभिन्न स्थानों पर सफाई कराए जाने के साथ ही अस्थाई अतिक्रमण, ठेले गुमटी भी हटवाए। आयुक्त ने कहा अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ निगम सतत कार्रवाई कर रहा है। शहर में कहीं भी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण और गंदगी मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।