top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम की मंदिर, मठ के लिए की घोषणा पर अब तक अमल नहीं

सीएम की मंदिर, मठ के लिए की घोषणा पर अब तक अमल नहीं


Ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछले दिनों महाकाल मंदिर के प्रवचन हॉल में मठ-मंदिरों व पुजारियों की वर्षों पुरानी मांगे मंजूर करते हुए 5 घोषणाएं की थी लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है।

इस संबंध में अभा पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महेश पुजारी ने मुख्यमंत्री को भेजे फैक्स में ध्यान आकर्षिक कराते हुए अनुरोध किया कि पुजारियों की मांग शीघ्र पूरी की जाए। यदि मांग पर ध्यान नहीं दिया तो अभा पुजारी महासंघ महापंचायत बुलाएगी। इसमें 10 हजार पुजारियों को आमंत्रित कर आगामी चुनाव में पुजारी महासंघ व पुजारी परिवार अपनी भूमिका तय करेगा।

Leave a reply