top header advertisement
Home - उज्जैन << हर महिला 5 पौधे रौपकर उन्हें अपने बच्चों की तरह बड़ा करें तभी आने वाली पीढ़ी को बचा पाएंगे

हर महिला 5 पौधे रौपकर उन्हें अपने बच्चों की तरह बड़ा करें तभी आने वाली पीढ़ी को बचा पाएंगे


मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल ने ली स्वच्छता की शपथ 

उज्जैन। हर महिला सदस्य 5 पौधे लगाने की शपथ ले और उन्हें अपने बच्चों की तरह बड़ा करने की जवाबदारी ले तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को बचा पाएंगे।

उक्त बात मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल की महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए नई पहल की मेंबर डॉ. नाहिद हुसेन ने कही। नई पहल की वरिष्ठ महिला सरला खान ने कहा स्वच्छता आधा ईमान होता है। वर्षाे पूर्व पैगम्बर हज़रात मोहम्मद साहब ने बताया है कि हमें वुक्षों से बच्चों की तरह प्रेम करना चाहिये और जैसे हम अपने बच्चों का सर्दी, गरमी, बारिश में ध्यान रखते है वैसे ही इन नन्हे पौधों का ख्याल रखना चाहिये। उरुसा हाश्मी ने कहा कि हम शिप्रा किनारे पौधारोपण अभियान से भी जुड़ेंगे और कम से कम सभी महिलाएं 201 पौधे रोपेंगी। कार्यक्रम में राशेद शकेब, सबीहा हुसेन, शमा खान, शबीना अंजुम, सिमा ज़ेदी, नसरीन अली, नसीमा ज़हीन, मुक़द्दरा खान, शबनम खान, रुखसाना शेख, फरजाना बी, रौशनी शेख़, शबाना खानम, शबाना जाफरी, तनवीर फातमा, नुसरत खान, मेहरान जाफरी, फरजाना शेख़, निगहत सुल्ताना, तरन्नुम खान, फरिमा समीर, रहना खान, तब्बसुम खान उपस्थित थीं। 

Leave a reply