top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी आज जयपुर में रखेंगे 2100 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी आज जयपुर में रखेंगे 2100 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला



जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जयपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे केन्द्र सरकार की 12 योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी।

आपको बता दें कि मोदी शनिवार को दोपहर 1:15 बजे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे।

शहरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर राजस्थान में 2100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 13 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंट आबू में जलापूर्ति तथा सीवरेज परियोजनाएं, धौलपुर, नागौर, अलवर, तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन, बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाएं, दशहरा मैदान (चरण-2) कोटा की आधारशिला रखेंगे।

Leave a reply