top header advertisement
Home - उज्जैन << फूल सांझी, दीपोत्सव के साथ मनाया अन्नकूट महोत्सव

फूल सांझी, दीपोत्सव के साथ मनाया अन्नकूट महोत्सव



उज्जैन। पुरूषोत्तम मास के समापन पर ज्येष्ठ (द्वितीय) अमावस्या पर भगवान चारभुजानाथ मंदिर गोलामंडी में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही फुल सांझी एवं दीपोत्सव भी मनाया गया।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी राजाबाई सोमानी इंदौर, अर्चना अरूण भूतड़ा रहे। मुख्य संयोजक कैलाशनारायण राठी की उपस्थिति में भगवान चारभुजानाथ को अन्नकूट लगाकर महाआरती की गई साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर रामेश्वर सोमानी, श्रवण सोमानी, उमेश सोमानी, राजाबाई नृसिंहदास सोमानी, गोविंदा माहेश्वरी आदि ने आरती की।  

Leave a reply