top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: उज्जैन जिले में सफलता की नई मिसाल, 98.10प्रतिशत आवेदनों का हुआ निराकृत

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: उज्जैन जिले में सफलता की नई मिसाल, 98.10प्रतिशत आवेदनों का हुआ निराकृत


उज्जैन- मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी, 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। इस अवधि में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। यह अभियान गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित है। अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राहीमूलक, 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 अन्य चिन्हित सेवाओं को आम नागरिकों तक सामूहिक रूप से पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा। जनता के द्वारा इस महत्वपूर्ण जनकल्याण अभियान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष धन्यवाद दिया जा रहा है। जिले के लोगों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान उज्जैन जिले में भी अत्यंत सफलता के साथ संचालित हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों तक शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में इस अभियान के अंतर्गत 22 विभागों द्वारा अब तक 801 शिविर में से 634 लगाए गए, जिसमें  कुल 1,86,816 आवेदन दर्ज किए गए। इनमें से 1,27,224 आवेदन शिविरों के माध्यम से और 59,592 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। इसमें कुल निराकृत हुए आवेदन की संख्या 1,83,316 है जो की 98.10प्रतिशत है। राजस्व विभाग में कुल 1,14,326 आवेदन दर्ज किए गए, जिनमें से 76,175 आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त हुए और 1,14,054 आवेदन का निराकृत हो चुके है। इसी प्रकार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कुल 33,853 आवेदन और महिला एवं बाल विकास विभाग में कुल 3,200 आवेदन दर्ज किए गए हैं। उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जा रहे है, जिसमें अब तक कुल 1,86,816 आवेदन दर्ज हुए है इनमें से 1,27,224 आवेदन शिविरों के माध्यम से और 59,592 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। 1,83,316 आवेदकों के आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं, जो कि कुल आवेदनों का 98.10प्रतिशत है। संभागीय जनसंपर्क विभाग द्वारा इस अभियान  के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभियान की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि लोगों को अपने घर के नजदीक ही आवेदन करने की सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ता। यह सुविधा विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद सहायक सिद्ध हो रही है।

Leave a reply