top header advertisement
Home - उज्जैन << विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन आज

विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन आज


उज्जैन- जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री अशोक कुमार त्रिपाठी और सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती रेखा जाटवा के द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विशेष आवश्यकता वाले सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविरों का आयोजन सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन ग्रामीण में शनिवार 18 जनवरी को और आगामी 20 जनवरी को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविरों में कक्षा पहलीं से आठवीं तक के सभी 21 प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चे और गृह आधारित शिक्षा प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चे जिनके दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाए जाने हैं तथा जिन बच्चों को सहायक उपकरणों की आवश्यकता है ऐसे बच्चे सम्मिलित होंगे। ताकि सहायक उपकरणों की सहायता से उनका शिक्षा में पुर्नवास हो सके। विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी बीआरसीसी होंगे। दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए जिला चिकित्सालय से डॉक्टर्स की टीम, डीडीआरसी की टीम एवं उपकरण के लिए चिन्हांकन हेतु एलिम्को जबलपुर की टीम शिविर में उपस्थित रहेगी। उपकरण के लिए चिन्हित किए गए सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को दो माह के पश्चात उपकरण वितरण शिविर में बुलाकर उपकरण वितरण किया जाएगा।

Leave a reply