top header advertisement
Home - उज्जैन << बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत वाल हितेषी ग्राम पंचायत पहल के तहत किशोर बालिकाओं का स्वास्थ परिक्षण एवं परामर्श आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत वाल हितेषी ग्राम पंचायत पहल के तहत किशोर बालिकाओं का स्वास्थ परिक्षण एवं परामर्श आयोजित


उज्जैन- महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला पंचायत उज्जैन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्य योजना के उदेश्यों एवं सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में घट्टिया एवं उज्जैन विकासखंड की 20 ग्राम पंचायतों को "बाल मित्र पंचायत " बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इस दिशा में उज्जैन ब्लाक पंचायत अंतर्गत गत दिवस स्वास्थ विभाग के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ताजपुर में ग्राम पंचायत की 10-19 वर्ष की 10 शाला त्यागी एवं शास. माध्यमिक स्कूल की 20 बालिकाओं सहित कुल 30 बालिकाओं की वजन, ऊंचाई, के साथ हिमोग्लोबिन, आँखों की जांचों के अलावा उमंग स्वास्थ केंद्र में शिक्षा, मानसिक स्वास्थ एवं व्यक्तिगत स्वक्षता विषय पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यकम के तहत स्थापित उमंग केंद्र में परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 07 बालिकाओं में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई जिन्हें आयरन फोलिक एसिड की गोलियां प्रदान की गई। इसके साथ ही 08 बालिकाओं में विजन दोष पाया गया जिन्हें चश्मे लगाने की सलाह दी गई है एवं दवाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा बालिकाओं को पोषण आधार, माहवारी स्वक्षता आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ आयरन फोलिक एसिड, एलबेंडाजोल की दवा वितरित की गई। कार्यकम में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ताजपुर में पदस्थ ब्लाक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार सिंह पवार, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित जाटव, डॉक्टर उर्मिला ठाकुर, श्री पियूष कामठान, स्वास्थ विभाग की पर्वेक्षक श्री आशुतोष सिरोठिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्वेक्षक श्रीमती मंजू तिवारी, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला ताजपुर की शिक्षिका श्रीमती सकुन्तला सिसोदिया, संगीता मालवीय एवं ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।

Leave a reply