top header advertisement
Home - उज्जैन << धर्मांतरण करा रहे लोगों के खिलाफ चलेगा अभियान, हिंदू बहन-बेटियों की होगी घर वापसी

धर्मांतरण करा रहे लोगों के खिलाफ चलेगा अभियान, हिंदू बहन-बेटियों की होगी घर वापसी


 

उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा धर्मांतरण करा रहे लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश में घर वापसी अभियान चलाया जाएगा। वहीं लव जेहाद की शिकार हुई हिंदू बहन बेटियों की घर वापसी कराई जाएगी। इसके लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर, फेसबुक, वाट्सअप के माध्यम से सभी से अपील की जाएगी कि कोई भी लव जेहाद की शिकार हुई हिंदू लड़की अपने घर वापस आना चाहती है वह हेल्पलाइन नंबर 9753326060 पर कॉल कर सकती है। उनकी पूरी मदद की जाएगी उनको शुद्धिकरण कर हिंदू धर्म में लाया जाएगा और जिन लोगों ने उनके साथ अत्याचार किए हैं उन्हें यातना दी है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी कराई जाएगी।

महासभा प्रदेश संयोजक मनीषसिंह चौहान के अनुसार उक्त निर्णय बुधवार को गोरक्षा न्यास कार्यालय पर हुई चिंतन बैठक में लिये गये। बैठक में प्रदेश महामंत्री कृष्णा मालवीय, प्रदेश संगठन मंत्री मंगलसिंह डाबी और रतलाम नगर कार्यकारिणी सदस्य ने अपने विचार रखे। मनीषसिंह चौहान ने बताया कि काफी समय से देखा जा रहा है कि लव जिहाद के नाम पर जिहादी और मिशनरी लोग गरीब कस्बे से आने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर धर्मांतरण रहे हैं वहीं अल्पसंख्यक लोग ज्यादातर हिंदू बहन बेटियों को हिंदू नाम रखकर प्यार के जाल में फंसा रहे तथा बाद में उनको जिहाद के नाम पर दुख तकलीफ यातना दे रहे हैं। भारत में अधिकतर राज्यों में इसकी जड़े फैल चुकी हैं। अनेक ऐसे मामले हैं कि कहीं हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम समुदाय के युवा के खिलाफ सामने आकर अपराध दर्ज कराएं। कई लड़कियों को शिकार बनाकर वेश्यावृत्ति में डाल दिया जाता है। वेश्यावृत्ति में जाने के बाद उनके पास खाली मौत के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता। उनका साथ उनके मां-बाप भी नहीं देते। ऐसी स्थिति आने से पूर्व ही हिंदू महासभा अभियान चलाकर धर्मांतरण के शिकार हुए लोगों को तथा लव जेहाद की शिकार हुई लड़कियों को बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a reply