top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु जागृत समाज करेगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

सिंधु जागृत समाज करेगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान


 

उज्जैन। सिंधु जागृत समाज द्वारा 15 जुलाई को कालिदास अकादमी में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। 

प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार उक्त निर्णय धनवानी हॉल में आयोजित सिंधु जागृत समाज की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। अध्यक्ष रमेश सामदानी के नेतृत्व में हुई मीटिंग का संचालन सचिव दौलत खेमचंदानी ने किया। कार्यक्रम संयोजक जेरामदास सोनेजा को बनाया गया। बैठक में विशेष तौर पर प्रताप रोहरा, रमेश राजवानी, महेश परियानी, तुलसीदास राजवानी, महेश गंगवानी, रमेश मोटरिया, संजय लालवानी, विजय भागचंदानी, दीपक ज्ञानचंदानी, सुरेश सनमुखानी, गोपाल बलवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। सभी समाजजन 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की मार्कशीट व पूर्ण पता लिखकर अतिशीघ्र एके बिल्डिंग फ्रीगंज, सिंध हाउस सराफा व संत लीलाधी मंदिर कान्वेंट स्कूल जीवाजीगंज थाने के सामने जमा करा सकते हैं। 

Leave a reply