इंद्र ने की बारिश, भगवान कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत
उज्जैन। अधिकमास उत्सव के अंतर्गत गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित उत्सव में इंद्रदमन का दृश्य सजीव हुआ। जिसमें इंद्र के द्वारा की गई मूसलाधार बारिश से बचाने के लिए भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाया गया।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी निरंजन बद्रीलाल हेड़ा, उमा अनिल सोमानी, आशा प्रकाश तोतला, गोरधन तोतला रहे। इस अवसर पर मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में शीतल लक्ष्मीनारायण मूंदडा, निशा संजय नट्टू मूंदड़ा, संतोष गगरानी, सुरेश डागा, आशीष तोतला, दिलीप लोया, गोपाल लाखोटिया, अलका भूतड़ा, श्वेता आशीष लाठी, स्वाती आशीष तापड़िया, वीरेन्द्र गट्टानी, संजय सोडानी, सुदामा सारड़ा, नृसिंह देवपुरा आदि ने आरती की।