टोकनधारी पंजीकृत किसान का उपार्जन कार्य 14 एवं 15 जून को होगा
उज्जैन । समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी में जिन टोकनधारी किसानों की तुलाई 9 जून को नहीं हो पाई, उनके हित में निर्णय लेते हुए राज्य शासन द्वारा अनुमति प्रदान किये गये उपार्जन केन्द्रों पर टोकनधारियों के उपस्थित होने की दशा में 14 जून की प्रात: से 15 जून की शाम 5 बजे तक तुलाई करवाई जायेगी। यह तुलाई उज्जैन जिले के साथ-साथ संभाग के देवास एवं मंदसौर जिले में ही होगी।
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिन किसानों को टोकन जारी किये गये हैं एवं जिनकी भूमि का रकबा सत्यापित है, उनसे उनकी पात्रता अनुसार ऑनलाइन उपार्जन किया जायेगा। ऑफलाइन जारी किये गये टोकन पर उपार्जन की अनुमति नहीं है। उक्त उपार्जन कार्य मंडी सचिव, कृषि, राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल की देखरेख में किया जायेगा। किसान के पंजीयन में उल्लेखित बैंक खाते एवं भूमि स्वामी के बैंक खाते का मिलान कराया जायेगा, वास्तविक किसान का खाता ही पंजीयन में दर्ज होने पर ही उपार्जन होगा। प्रत्येक दिवस 40 क्विंटल की अधिकतम उपार्जन मात्रा की शर्त का पालन किया जायेगा। इस उपार्जन कार्य की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिये गये हैं।