मुंबई ने जीत के साथ किया अखिल भारतीय फिरोजिया ट्राफी 2018 का आगाज
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया (पूर्व विधायक) की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता फिरोजिया ट्राफी -2018 का शुभांरभ मुख्य अतिथि श्री किषोर खडेलवाल, म.प्र. खाद आयोग के सदस्य एवं तराना के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल फिरोजिया तथा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया (पूर्व विधायक) के चित्र पर मालर्पण एवं दिप प्रज्वलीत कर टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस किया गया।
प्रथम मैच रंगीला राजस्थान एवं भरूच गुजरात के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर राजस्थान ने पहले बालेबाजी करते हुवे निधारित 10 आवर में 96 का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुवे गुजरात केवल 80 रन ही बना सकी इस प्रकार 16 रनों से प्रथम मुकबला राजस्थान ने अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बोस फ्याटर मुंबई एवं धवरी महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जहाॅ बोस फ्याटर मुंबई मुंबई ने यह मुकबला अपने नाम किया। तथा जिसरा मुकबाला बोस फ्याटर मुंबई एवं रंगीला राजस्थान के मध्य खेला गया जहाॅ बोस फ्याटर मुंबई विजय हुई।
यह मध्यप्रदेश की सबसे बडी ईनामी राशि वाली (हेवी टेनिस बाॅल) क्रिक्रेट प्रतियोगिता है जिसमें देषभर कि सर्वश्रेष्ण 16 टीमें जैसे मुंबई, पुणे, बाडसाड, भरूच, बडोदा गुजरात, आगरा, ग्वालीयर, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, राजस्थान, नागपुर, आदि शहरों की टीमों दिनांक 12 जून से 17 जून तक अपनी प्रतिभा का दमखम दिखागी।
प्रतियोगिता प्रतिदिन रात्रि 08.00 बजे से स्थानीय क्षीर सागर मैदान पर आयोजित कि जा रही है जिसका प्रथम पुरस्कार 3,33,333/- रूपये एवं टाॅफी, दूसरा पुरस्कार 1,55,555/- रूपये एवं टाॅंफी, मैन आॅंफ द सीरीज हीरो बाईक एवं टाॅंफी, फाइनल आॅंफ द मैच स्म्क् टीवी एवं टाॅंफी रखा गया है इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मेन आॅंफ द मैच एवं दर्षको के लिये भी कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये है। माननीय विधायक श्री अनिल जी फिरोजिया के मार्गदर्षन में प्रतियोगिता का यह 18वां वर्ष है इसके आयोजक स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया शोध संस्थान एवं पंचम गणेष क्रिकेट क्लब उज्जैन है।
उक्त आयोजन में दिनांक 14.06.2018 को मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) उपस्थित रहेगे।